Home > Jamshedpur > Jamshedpur Sweets Shops Fined : श्रेष्ठ, गंगौर व श्रीभोग स्वीट्स पर जुर्माना, मिली थीं मिलावटी मिठाइयां 

Jamshedpur Sweets Shops Fined : श्रेष्ठ, गंगौर व श्रीभोग स्वीट्स पर जुर्माना, मिली थीं मिलावटी मिठाइयां 

Jamshedpur  : ( Jamshedpur Sweets Shops Fined) जिला प्रशासन ने मिलावटी मिठाई बेचने के आरोप में शहर में मिठाई की तीन दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की है। इन तीन दुकानों में से दो दुकानों पर 40-40 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है। एक दुकान पर 20 हजार रुपए का जुर्माना हुआ है। जिन दुकानों पर जुर्माना किया गया है उनमें मानगो के आजाद नगर स्थित मेसर्स न्यू गंगौर स्वीट्स और शीतला मंदिर के पास टैंक रोड स्थित श्रेष्ठ फूड प्रोडक्ट की दुकानें शामिल हैं। बिरसानगर जोन नंबर 18 स्थित मनोज अग्रवाल की श्री भोग दुकान पर 40 हजार रुपए का जुर्माना हुआ है। साकची के शीतला मंदिर के पास टैंक रोड स्थित मेसर्स श्रेष्ठ फूड प्रोडक्ट पर भी 40 हजार रुपए जुर्माना किया गया है। न्यु गंगौर स्वीट्स पर 20 हजार रुपए जुर्माना लगा है। ( Jamshedpur Sweets Shops Fined)

इसे भी पढ़ें – Kandra Accident : कांड्रा में आधुनिक कंपनी के कर्मी को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत

Jamshedpur Sweets Shops Fined:  अपर उपायुक्त ने लगाया है जुर्माना

जुर्माने का आदेश अपर उपायुक्त ने दिया है। फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स एक्ट 2006 के तहत अपर उपायुक्त को न्याय निर्णायक अधिकारी बनाया गया है। इसी के तहत उन्होंने यह जुर्माना किया है। दीपावली के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कई दुकानों से मिठाइयों के सैंपल लिए थे। जिन मिठाइयों में मिलावटी पदार्थ पाया गया है उन्हीं के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। सभी नमूनों को रांची के नामकुम स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया था। वहां से रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। बिरसानगर जोन नंबर 18 में मनोज अग्रवाल की श्री भोग मिठाई दुकान से सोन पापड़ी और काजू बर्फी में मिलावट पाई गई है। इस लिए उन पर ₹40 हजार का जुर्माना किया गया है। श्रेष्ठ की दुकान पर पतीसा और काजू बर्फी में मिलावट मिलने की वजह से 40 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!