Home > Education > Jamshedpur: मदरसे के बच्चों के लिए समर कैंप शुरू, पहले दिन बच्चों को सिखाये गये फिट रहने के गुर

Jamshedpur: मदरसे के बच्चों के लिए समर कैंप शुरू, पहले दिन बच्चों को सिखाये गये फिट रहने के गुर

जमशेदपुर: मानगो वेलफेयर मिशन की मेजबानी में शनिवार से मानगो गांधी मैदान में मदरसे के बच्चों के लिए दस दिवसीय समर कैंप सह खेलकूद शिविर की शुरुआत हुई। पहले दिन कपाली स्थित दारैन एकेडमी के विद्यार्थियों के लिए विशेष फिटनेस कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को फिट रहने के गुर के अलावा अच्छे खान पान और हेल्दी लाइफ स्टाइल के बारे में बताया गया। कार्यशाला में कुल 70 बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अफरोज शकील, डॉ नो नेमतुल्लाह मिस्बाही, मास्टर अतीक, अलकबीर के प्रो आफताब आलम, नावेद अहमद. मौलाना इम्तियाज, शाहिद अख्तर, शादाब खान, मो ताहिर हुसैन, मो राशिद सोनू व अन्य लोग मौजूद थे। इस समर कैंप का आयोजन संरक्षक अजमेरी खान के नेतृत्व में किया जा रहा है। अगले दस दिनों तक शहर के विभिन्न मदरसों में खेलकूद व फिटनेस शिविर होंगे। दस जून को गांधी मैदान में कैंप का समापन होगा। इसमें सामूहिक रूप से दस मदरसे के बच्चों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!