Jamshedpur : (Jamshedpur Student Beaten) सुंदर नगर के लिटिल हार्ट स्कूल में कक्षा 10 के छात्र मयंक कुमार को बेरहमी से पीटा गया है। घटना शुक्रवार की है। मयंक कुमार ने 4:00 बजे बताया कि प्रिंसिपल ने उसे बुलाया और कहा कि बाल क्यों नहीं कटवाया। मयंक ने प्रिंसिपल से कहा कि बाल कटवाने का टाइम नहीं मिला। आज घर जाकर बाल कटवा लेंगे। यह सुनकर प्रिंसिपल आग बबूला हो गए और गर्दन पकड़ कर पीटने लगे। Jamshedpur Student Beaten)
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Zila Bar Association: जमशेदपुर जिला बार संघ ने मनाई विश्व कवि रविंद्रनाथ टैगोर की 164वीं जयंती, अधिवक्ताओं ने रखे विचार
Jamshedpur Student Beaten: काफी घिघियाने के बाद छोड़ी गई छात्र की गर्दन

Jamshedpur Student Beaten: स्कूल पहुंची पुलिस
मयंक कुमार का कहना है कि उसने प्रिंसिपल से कहा कि सांस रुक रही है तो प्रिंसिपल ने गला छोड़कर और फिर बेरहमी से पिटाई की। घटना के बाद प्रिंसिपल ने मयंक कुमार के पिता को फोन किया कि अपने बेटे को ले जाइए। इसके बाद मयंक के पिता स्कूल आए तो प्रिंसिपल से कहा कि उन्होंने उनके बेटे को इतनी बेरहमी से क्यों मारा। पहले उन्हें बताना चाहिए था। मयंक के पिता का आरोप है कि प्रिंसिपल ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया। मामले की शिकायत सुंदर नगर थाना में कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छात्र के पिता का कहना है कि इन दिनों स्कूलों में छात्रों के साथ इस तरह का बर्ताव किया जा रहा है। छात्रों के साथ मारपीट की जा रही है। छात्रों को दुश्मन समझ लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने अगर कोई गलती की थी तो इस बारे में पहले से ही उन्हें बताना चाहिए था। मगर, प्रिंसिपल ने उनके बेटे को पीटने के बाद उन्हें फोन किया था। छात्र के पिता का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करे।