22 से 29 जून तक साउथ अफ्रीका के केन्या में होगी जूनियर रोल बॉल चैंपियनशिप
Jamshedpur : Jamshedpur Roll Ballशहर के होनहार खिलाड़ी श्रेयश शेखर का चयन भारतीय अंडर-17 रोल बॉल टीम में हुआ है। यह टीम आगामी 22 से 9 जून तक साउथ अफ्रीका के केन्या में आयोजित होने वाली पहली जूनियर रोल बॉल चैंपियनशिप 2025 में भाग लेगी। यह चयन हाल ही में मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित ट्रायल के बाद हुआ, जिसमें देशभर से युवा प्रतिभाओं ने भाग लिया था। इसके बाद रोल बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 12 सदस्यीय भारतीय टीम की सूची जारी की। (Jamshedpur Roll Ball)
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Job News : एनटीटीएफ गोलमुरी के तीन छात्रों का एनएमट्रॉनिक्स में चयन, 4 लाख के पैकेज पर मिली जगह
Jamshedpur Roll Ball : सोनारी के रहने वाले हैं श्रेयस

Jamshedpur Roll Ball: सोनारी के श्रेयस शेखर
श्रेयश शेखर जमशेदपुर के सोनारी के रहनेवाले हैं और बिष्टुपुर डीएवी पब्लिक स्कूल के कक्षा 11वीं के छात्र हैं। वे भाजपा नेता अजय श्रीवास्तव के छोटे भाई विजय श्रीवास्तव के पुत्र हैं। विजय श्रीवास्तव टाटा स्टील के सिन्टर प्लांट में कार्यरत हैं और वर्तमान में कमेटी मेंबर के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।
श्रेयश के भारतीय टीम में चयन होने से उनके परिवार, स्कूल और शहर में खुशी की लहर है। वे झारखंड राज्य से इस प्रतियोगिता के लिए चुने गए एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है। श्रेयश ने कहा, “मेरा सपना है कि मैं अपने बेहतर प्रदर्शन से भारत का नाम रोशन करूं।”
भारतीय टीम के सदस्य इस प्रकार हैं
बी वियास (तमिलनाडु), आयुष गोरा (राजस्थान), धर्श गोधानी (गुजरात), वीर पी. सिंधु (असम), जय राजा (महाराष्ट्र), श्रेयश शेखर (झारखंड), स्मिथ हिरानी (गुजरात), पी. रोहित (तमिलनाडु), उत्कर्ष गुप्ता (जम्मू-कश्मीर), गौरव उन्नीकृष्णन (केरल), श्रीशंत एम (तेलंगाना)।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: सूर्य नारायण (केरल), नितिन के (तमिलनाडु), युग पटेल (गुजरात)।
यह चयन न सिर्फ श्रेयश के व्यक्तिगत मेहनत का परिणाम है, बल्कि यह झारखंड जैसे उभरते राज्य के लिए भी बड़ी उपलब्धि है।