न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : परसुडीह बाजार समिति में डाब अनलोड कर वापस ओडिशा लौट रही पिकअप वैन श्यामसुंदरपुर के पास आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई। शनिवार को हुए इस सड़क हादसे में पिकअप वैन पर सवार चालक दीपक प्रधान और बलवंत दास घायल हो गए हैं। दोनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है। एमजीएम अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है। घायल पिकअप चालक दीपक प्रधान ओडिशा के बलिया पाल थाना क्षेत्र के पंचपाली का रहने वाला है। चालक ने बताया कि श्याम सुंदरपुर थाना क्षेत्र में श्याम सुंदरपुर के पास उनकी पिकअप वैन तेजी से चल रही थी। आगे ट्रेलर था। पिकअप ट्रेलर से टकरा गई। इस सड़क हादसे में पिकअप वैन भी क्षतिग्रस्त हो गई है।