जमशेदपुर: साकची थाना क्षेत्र के एमजीएम अस्पताल में भर्ती एक मरीज सोमा लोहार संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। सोमा लोहार को इलाज के लिए 9 मई को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो देखा कि सोमा लोहार नहीं है। परिजनों ने साकची थाने में मामले की शिकायत की है। इसके बाद परिजनों ने एसएसपी से भी इंसाफ की गुहार लगाई है। परिजनों का कहना है कि उन्होंने सीसीटीवी खंगाला है तो पता चला कि सोमा लोहार अपना सामान लेकर अस्पताल से बाहर जाते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद उनका कुछ पता नहीं चल रहा है। परिजनों ने रिश्तेदारों के यहां भी खोजा। लेकिन, कहीं कुछ पता नहीं चला।