Home > Jamshedpur > Jamshedpur Parliamentary election news: 25 मई तक जिला प्रशासन प्राप्त करेगा सर्विस पोस्टल बैलट, रोज 3:00 बजे तक करेंगे जमा

Jamshedpur Parliamentary election news: 25 मई तक जिला प्रशासन प्राप्त करेगा सर्विस पोस्टल बैलट, रोज 3:00 बजे तक करेंगे जमा

जमशेदपुर: जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी अनन्य मित्तल ने सर्विस वोटर के पोस्टल बैलेट को समय से प्राप्त करने को लेकर एक मीटिंग की। इस मीटिंग में जमशेदपुर के डाक अधीक्षक मौजूद थे। डीसी अनन्य मित्तल ने सर्विस पोस्टल बैलेट डाक से सादे लिफाफे में प्राप्त होना है। इसको पोस्टल बैलेट स्ट्रांग रूम में वीडियोग्राफी करते हुए जमा किया जाएगा। डीसी ने बताया कि नामांकन वापसी के बाद से ही सर्विस पोस्टल बैलेट आना शुरू हो गए हैं। मतगणना की तारीख 25 मई को दोपहर बाद 3:00 बजे तक पोस्टल बैलेट जमा होंगे। उन्होंने डाक अधीक्षक से कहा कि एईआरओ से समन्वय बनाएं और पोस्टल बैलेट जमा करवाएं। पोस्टल बैलट जमा होने के समय राजनीतिक दल के एजेंट और लोकसभा के उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि भी मौजूद रह सकते हैं। इसके लिए डेडीकेटेड डाकिया उपलब्ध कराने का डीसी ने निर्देश दिया। ऐसे डाकिया इस काम में लगाए जाएंगे जो सिर्फ सर्विस पोस्टल बैलेट डीसी ऑफिस तक पहुंचाएंगे। डीसी ने बताया कि मतगणना से पहले सुबह 8:00 बजे तक पोस्टल बैलट को कोऑपरेटिव कॉलेज में स्वीकार किया जाएगा. पोस्ट बैलेट से जुड़े अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि जितने पोस्टल बैलेट जमा हुए हैं। वह मतगणना के दिन कोऑपरेटिव कॉलेज ले जाकर मतगणना केंद्र पर जमा करा दें। डाक अधीक्षक को नोडल डाकघर और डाकिया चिन्हित करने का निर्देश दिया है। ताकि सर्विस पोस्टल बैलेट समय से पोस्टल बैलट स्ट्रांग रूम तक पहुंचाया जा सके।

You may also like
Jamshedpur: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को डरा रही है जमशेदपुर पश्चिम की हार
Loksabha Election: जमशेदपुर लोकसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार विद्युत वरण महतो की रिकॉर्ड हैट्रिक, झामुमो के सलाहकारों ने डुबो दी नैया
Jamshedpur: बिष्टुपुर के कोऑपरेटिव कॉलेज स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम परिसर में ट्रक घुसने पर हुआ हंगामा
Jamshedpur: लंबी बीमारी के बाद अधिवक्ता तरुण कुमार विश्वास का निधन, जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में शोक की लहर

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!