Home > Editorial Page > Jamshedpur Opration Sindoor : बेटियों के सम्मान पर हमला, ट्रोल आर्मी की हरकतों पर भड़के कुलविंदर सिंह

Jamshedpur Opration Sindoor : बेटियों के सम्मान पर हमला, ट्रोल आर्मी की हरकतों पर भड़के कुलविंदर सिंह

जमशेदपुर : (Jamshedpur Opration Sindoor) कौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने सोशल मीडिया पर ट्रोल गैंग की बढ़ती बदजुबानी और बेटियों पर हो रहे अपमानजनक हमलों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सवाल उठाया है कि यह कैसा शौर्य और कैसा सॉरी है, जहां देश की बेटियों को अपमानित किया जा रहा है और मर्यादा का हनन हो रहा है? (Jamshedpur Opration Sindoor)

कुलविंदर सिंह ने हाल ही में पहलगाम में हुए सैन्य अधिकारी की नृशंस हत्या की ओर इशारा करते हुए कहा कि जब शहीद की पत्नी हिमांशी नरवाल ने हिंदू-मुसलमान से ऊपर उठकर प्रधानमंत्री से न्याय की गुहार लगाई, तो ट्रोल आर्मी ने उसे निशाना बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी सभ्य देश में विधवा बेटी के लिए ऐसे अपशब्दों की कल्पना भी नहीं की जा सकती, जैसी शब्दावली भारत में प्रयोग की गई।

इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Drugs : जिले में जनवरी से अब तक पकड़ी गई 18364 लीटर अवैध शराब, 73 लोग गिरफ्तार 

अधिवक्ता कुलविंदर ने यह भी बताया कि इस कांड के बाद जब भारत सरकार ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की और फिर विदेश सचिव विक्रम मिस्री के माध्यम से संघर्षविराम की घोषणा की गई, तब ट्रोल गैंग ने सरकार पर सवाल उठाने की बजाय विदेश सचिव की बेटी को घसीट कर उसकी मर्यादा को तार-तार करने की कोशिश की।

Jamshedpur Opration Sindoor : सोशल मीडिया पर लगे लगाम

उन्होंने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि हद तो तब हो गई जब ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने आतंकवादी की बहन तक कह दिया। क्या यही है देशभक्ति और यही है राष्ट्रवाद? कुलविंदर सिंह ने जोर देकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही स्पष्ट आदेश दे चुका है कि जाति और धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, लेकिन देश भर में पुलिस और प्रशासन की चुप्पी यह दर्शाती है कि या तो यह सत्ता की मूक सहमति है या फिर वोट बैंक की राजनीति। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगातार हिंदू-मुसलमान, जाति, भाषा और क्षेत्र के नाम पर जहर उगला जा रहा है, मगर न कोई रोक है न ही कोई जवाबदेही।

उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि देश को इस समय एकता और सद्भाव की सबसे ज्यादा जरूरत है। ऐसे में यदि बेटियों को अपमानित किया जा रहा है, तो यह सब रोका जाना चाहिए।

You may also like
Jamshedpur Tiranga Yatra : तिरंगे के रंग में रंगी लौहनगरी, वीर जवानों को दी गई श्रद्धांजल+VDO
Jamshedpur Madhuri Fan : माधुरी दीक्षित के जन्मदिन पर पप्पू सरदार ने कराया तीन गरीब कन्याओं का विवाह, झारखंड के जमशेदपुर में मनाया गया अनोखा जश्न+ VDO
Jamshedpur Opration Sindoor : जमशेदपुर कोर्ट में अधिवक्ताओं ने दिया ऑपरेशन सिंदूर को समर्थन, कहा- आतंकवाद के खिलाफ देश के साथ हैं
Jamshedpur Opration Sindoor : भारत ने लिया पहलगाम हमले का हिसाब, 9 आतंकी ठिकानों पर दागीं 26 मिसाइलें

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!