सरफराज हुसैन, रांची: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को सदन में जोरदार हंगामा हुआ। हंगामा कर रहे बीजेपी के विधायक भानु प्रताप शाही और बिरंची नारायण को मार्शल ने बाहर निकाल दिया और दोनों को स्पीकर ने पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया है। एक अन्य भाजपा विधायक बीजेपी पटेल को भी स्पीकर के आदेश पर सदन से बाहर निकाल दिया गया। इस दौरान गेट के पास बिरंची नारायण गिर गए।
स्पीकर ने विधायकों से कहा कि आपकी आदत खराब हो चुकी है। कल से इन्हें देखा जा रहा है लगातार सदन बाधित कर रहे हैं। बात-बात में लाबी पर आ जाते हैं। आग्रह भी नहीं सुनते।
BJP and JMM politics, Jamshedpur: Marshals harassed three BJP MLAs who were creating ruckus in Jharkhand Assembly and took them out, Jamshedpur: झारखंड विधानसभा में हंगामा कर रहे भाजपा के तीन विधायकों को मार्शलों ने तंग कर बाहर निकाला, Jharkhand Legislative Assembly, Jharkhand Vidhansabha, Ranchi politics, see pictures., झारखंड विधानसभा, देखिए तस्वीरें