Home > Jamshedpur > Jamshedpur Lawyers Defence : लॉयर्स डिफेंस की बैठक में “समरसता दिवस” संगोष्ठी की रूपरेखा तैयार

Jamshedpur Lawyers Defence : लॉयर्स डिफेंस की बैठक में “समरसता दिवस” संगोष्ठी की रूपरेखा तैयार

जमशेदपुर : लॉयर्स डिफेंस (Jamshedpur lawyers Defence) के प्रतिनिधिमंडल की एक अहम बैठक सोमवार को पुराने कोर्ट परिसर के नए भवन में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्रा ने की, जबकि संचालन अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव ने किया। बैठक में 14 अप्रैल 2025 को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस के अवसर पर “समरसता दिवस” के रूप में एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित करने का निर्णय लिया गया। यह कार्यक्रम साकची के धालभूम क्लब में होगा। (Jamshedpur lawyers Defence) 

इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Traffic Checking : मानगो में बिना हेलमेट जा रहे थे स्कूटी सवार, रोकने पर ट्रैफिक पुलिस से की हाथापाई


Jamshedpur Lawyers Defence: 5 अप्रैल को होगी मीटिंग


संगोष्ठी की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए 5 अप्रैल 2025 (शनिवार) को दोपहर 3:30 बजे पुराने कोर्ट परिसर के नए भवन में एक और बैठक तय की गई है। सोमवार को हुई मीटिंग में अधिवक्ता अक्षय कुमार झा, अमित कुमार, नवीन प्रकाश, नीरज कुमार, दिलीप सिंह, संजीव कुमार झा, केशव कुमार सिंह, सुनील कुमार मोहंती, अनिल कुमार तिवारी, जयद्रथ गोस्वामी, आशीष कुमार दत्ता, विद्युत नदी, सुमन कुमार, सुभाष कुमार सिंह, पंचम सिंह, विनोद कुमार, सुशील कुमार शर्मा सहित 50 से अधिक अधिवक्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, और धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता संजीव कुमार झा ने किया।


जिला बार संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रमणि साहू का निधन, शोक सभा आयोजित

Jamshedpur Lawyers Defence में अधिवक्ता के निधन पर शोक

Jamshedpur Lawyers Defence में अधिवक्ता के निधन पर शोक


जमशेदपुर जिला बार संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता और रेगुलर प्रैक्टिशनर चंद्रमणि साहू का 21 मार्च 2025 को कटक, ओडिशा में हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। वह 70 वर्ष के थे और काशीडीह, साकची में रहते थे।


दूसरी पाली में काम से अलग रहे अधिवक्ता


इस दुखद समाचार के बाद, सोमवार को जमशेदपुर जिला बार संघ के अधिवक्ताओं ने शोक प्रकट करते हुए द्वितीय पाली में कार्य से अलग रहने का निर्णय लिया। बार संघ की ओर से उपाध्यक्ष बलाई पांडा, अधिवक्ता अक्षय कुमार झा, हेमंत कुमार, रमेश कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।


You may also like
Jharkhand Helicopter Service : झारखंड और बिहार में निजी हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत
Patamda Road Accident : टेंपो और बाइक की टक्कर में तीन की मौत, कई घायल
Sakchi Gurudwara Election : बैसाखी पर होगी प्रक्रिया की शुरुआत, आरोपों पर मचा घमासान
Sikh Cricket Tournament : सिख युवाओं के लिए क्रिकेट लीग का दूसरा संस्करण 7 अप्रैल से शुरू

Leave a Reply

<p>You cannot copy content of this page</p>
error: Content is protected !!