जनता के समक्ष अपना घोषणा पत्र रख की मतदान की अपील
जमशेदपुर : जमशेदपुर संसदीय सीट से निर्दल उम्मीदवार जितेंद्र सिंह रविवार को जमशेदपुर जुबिली पार्क से की. सुबह-सुबह वे उपने दर्जनों समर्थकों के साथ जुबिली पार्क पहुंचे. जुबिली पार्क में मॉर्निंग वॉक, कसरत व योग-व्यायाम करने आए लोगों के साथ बातचीत की. लोगों ने जितेंद्र सिंह को अपनी तकलीफें व परेशानियां बताई. जितेंद्र सिंह ने लागों से वादा किया कि वे आम जनता के विश्वास पर सदैव खरा उतरेंगे. जनता की लड़ाई में सदैव जनता के साथ था, हूं और अंत तक रहूंगा. जितेंद्र ने सुबह ही मोदी पार्क, जुबिली पार्क गेट, सोनारी-कदमा लिंक रोड, कदमा बाजार, सोनारी गुदड़ी बाजार में भी जनसपर्क किया. इस दौरान उन्होंने जनता के समक्ष अपना घोषणा प्रस्तुत कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की.
जनसंपर्क के दौरान ही जितेंद्र सिंह मानगो गुरुद्वारा में गुरु साहिब के समक्ष माथा टेका. सिख समुदाय के सेंट्रल गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह से मुलाकात की एवं अभिभावक स्वरूप बड़ों का आशीर्वाद लिया. इसके बाद जितेंद्र सिंह आदित्यपुर गए और यहां गैर सरकार शिक्षक संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में जितेंद्र ने बताया कि उनका चुनाव निशान ट्रक है और इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में यह क्रम संख्या 18 पर है. यहां से आने के बाद बेड़ाढीपा में कीताडीह मस्जिद के पास सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. मानगों के कई इलाकों में भी उन्होंने जनसपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की. जनसंपर्क अभियान में जितेंद्र के साथ अशोक सिंह, बी श्रीनिवास, शम्भु सिंह, रितेश, मुकेश झा, चंदन कुमार, विकास साहू, मुकेश अम्बानी, गुड्डू सिंह, उमाशंकर सिंह, रामनाराय शर्मा, अजय यादव, मंसूर आलम, अश्वनी चौबे, उमेश तिवारी, अमीन खान, हरदीप सिंह व सुमित तिवारी आदि थे.