Home > Jamshedpur > Jamshedpur: जमशेदपुर ब्लूज ने यंग बॉयज़ को 10 रनों से हराकर किया ट्रॉफी पर कब्जा

Jamshedpur: जमशेदपुर ब्लूज ने यंग बॉयज़ को 10 रनों से हराकर किया ट्रॉफी पर कब्जा

सुधीर महतो मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट 2024
जमशेदपुर: मैन ऑफ द मैच अर्पित गिरी की शानदार 76 रनों की पारी से जमशेदपुर ब्लूज ने यंग बॉयज़ को 10 रन से हराकर सुधीर महतो मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है।
निर्मल महतो स्टेडियम में आज फाइनल मुकाबला में यंग बॉयज़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जमशेदपुर ब्लूज ने 30 ओवर में 182 /9 रन बनाए। अर्पित गिरी ने बेहतरीन 76 रन बनाये। हुसैन अली ने 3 और कुंज बिहारी 2 विकेट लिया। जवाब में यंग बॉयज़ ने 30 ओवर में 172/9 ही बना सकी। आनंद ने 31 रन बनाये। जमशेदपुर ब्लूज ने यह मैच 10 रन से जीतकर ख़िताब अपने नाम किया। अर्पित गिरी मैन ऑफ़ द मैच रहे। रुद्र मुखी और सौमित बनर्जी को बेस्ट बैट्समैन, पीयूष गुप्ता और हुसैन अली को बेस्ट गेंदबाज़, अमन उत्कर्ष को बेस्ट विकेटकीपर और रुद्र कुमार मुखी को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!