Home > Jamshedpur > Jamshedpur: मानगो में भीषण गर्मी को देखते हुए ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने राहगीरों को शरबत पिलाया

Jamshedpur: मानगो में भीषण गर्मी को देखते हुए ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने राहगीरों को शरबत पिलाया

जमशेदपुर: ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्यों ने भीषण गर्मी को देखते हुए ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित जय राम मांझी के घर के पास आने जाने वाले राहगीरों को शरबत वितरण किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर इमाम कारी इरशाद ने किया। इन्होंने इस पुण्य कार्य के लिए ट्रस्ट की सराहना की और ऐसे कार्यों में आगे रहने की बात कही। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आने जाने वाले राहगीरों को भीषण गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए ठंडा पानी और शरबत अपने हाथों से पिलाया।आज के इस कार्यक्रम में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्यों ने आयोजित किया गया. ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर, अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान, मोहम्मद अफताब आलम, मोइनुद्दीन अंसारी, मोहम्मद अन्नू, रिजवानुज जमा, शॉपकीपर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अशफाकउल्लाह, मोहम्मद सैयद खान, मास्टर सेराजूल हक, मोहम्मद अंसार आलम ने भी अपना सहयोग दिया।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!