जमशेदपुर: पार्वती घाट बस्ती को जुगसलाई से जोड़ने वाली सड़क पर काफी कचरा पड़ा हुआ है। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति शिकायत के बावजूद कचरा साफ नहीं करा रहा है। झारखंड ह्यूमनिटी फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट राहत हुसैन की अध्यक्षता में एक प्नतिनिधिमंडल डीसी और अनुमंडल पदाधिकारी से मिला। दोनों अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर मांग की गई है कि पार्वती घाट बस्ती मुख्य सड़क पर साफ सफाई कराई जाए। राहत हुसैन ने बताया कि आज 5 सालों से उनका संगठन झारखंड ह्युमनिटी फाउंडेशन पार्वती घाट को जुगसलाई से जोड़ने वाली मेन रोड पर साफ सफाई व रोड मेंटेनेंस अपने खर्चे पर करवाता है। कभी कभी जेएनएसी से भी सफाई करवाते हैं।
डीसी और एसडीओ को दिए गए लेटर में बताया गया है कि 3 महीने से बिष्टुपुर पार्वती घाट रोड में कचरा पड़ा हुआ है। इसकी शिकायत जेएनएसी से कई बार की गई है। इसके बाद भी जेएनएसी ने कचरे को नहीं उठाया है। नाली भी पूरी तरह जाम है। इस वजह से नाली का सारा गंदा पानी रोड पर बहता है। इससे बिष्टुपुर से जुगसलाई जाने वाले लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। 6 महीने में कई दफा नाली की सफाई के लिए लिखा गया मगर नाली की सफाई नहीं हो पा रही है। कचरा भी नहीं उठाया गया है। ज्ञापन देने में शामिल झारखंड ह्यूमैनिटी फाऊंडेशन के सदस्य हसनैन, मनोज कुमार, अमित दास, मोहम्मद मोईन, अरशद हुसैन शामिल थे।