घरेलू मैदान में जमशेदपुर एफसी के खिलाड़ियों ने दिखाया बेहतर खेल
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : इंडियन सुपर लीग में शनिवार को जमशेदपुर एफसी और चेन्नई एफसी के बीच मैच ड्रा हो गया। यह मैच जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में हुआ। दोनों तरफ के खिलाड़ियों ने एक दूसरे के खिलाफ दो-दो गोल दागे। जमशेदपुर एफसी की तरफ से ऋत्विक कुमार दास ने 17 वें मिनट में गोल दागा। जमशेदपुर एफसी की तरफ से दूसरा गोल 56 वें मिनट में दागा गया। यह गोल भी ऋत्विक दास ने किया। चेन्नई एफसी की तरफ से वी बरेटो ने 60 वें मिनट में गोल दागकर चेन्नई एफसी का खाता खोल दिया और मैच 2-1 पर पहुंचा दिया।
यह भी पढें- टाटा जू को झारखंड में मिली नंबर 1 रैंकिंग, 2 साल में हो जाएगा कायापलट
इसके बाद, पी स्लिसकोविक ने 68 वें मिनट में गोल दागकर मैच को 2-2 की बराबरी पर ला दिया। इस तरह, मैच ड्रा हो गया। इस मैच के बाद जमशेदपुर एफसी के 6 अंक हो गए हैं। अभी भी, जमशेदपुर एफसी अंक तालिका में दसवें नंबर पर है। अंक तालिका में 31 अंक हासिल कर हैदराबाद एफसी नंबर वन बनी हुई है। मुंबई सिटी एफसी के 30 अंक हैं और वह दूसरे नंबर पर हैं।