Home > Jamshedpur > Jamshedpur FC : जमशेदपुर एफसी अंडर-17 का फाइनल राउंड में दमदार आगाज, 3 मई को क्लासिक एफए से होगा मुकाबला

Jamshedpur FC : जमशेदपुर एफसी अंडर-17 का फाइनल राउंड में दमदार आगाज, 3 मई को क्लासिक एफए से होगा मुकाबला

Jamshedpur : (Jamshedpur FC )एआईएफएफ अंडर-17 एलीट यूथ लीग के फाइनल राउंड में जमशेदपुर एफसी अंडर-17 (Jamshedpur FC U-17) अपना अभियान 3 मई को क्लासिक फुटबॉल अकादमी (Classic FA) के खिलाफ मणिपुर में शुरू करेगी। यह मुकाबला सुबह 8:30 बजे खेला जाएगा और यह ग्रुप डी के लीग मैचों का पहला मुकाबला होगा। (Jamshedpur FC )

इसे भी पढ़ें – SitaramDera Murder : सीतारामडेरा के भुइयांडीह कल्याण नगर में युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस+VDO

Jamshedpur FC : फाइनल राउंड में बनाई जगह 

प्लेऑफ राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रुप डी के विजेता के तौर पर उभरी यंग मेन ऑफ स्टील (Young Men of Steel) फाइनल चरण में आत्मविश्वास और जोश के साथ उतर रही है। जमशेदपुर एफसी ने अपने प्लेऑफ में दो मुकाबलों में चार अंक जुटाए मुंबई सिटी एफसी को 4-0 से हराया और फुटबॉल 4 चेंज के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला। बेहतर गोल अंतर के आधार पर टीम ने फाइनल राउंड में जगह बनाई।

अब उनके सामने क्लासिक एफए जैसी तेज़ और संगठित टीम है, जिसे युवा स्तर पर उनके लगातार बेहतरीन प्रदर्शन और उच्च तीव्रता वाले खेल के लिए जाना जाता है। यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच कड़ा और रोमांचक होने की उम्मीद है।

कोच की प्रतिक्रिया

मैच से पहले जमशेदपुर एफसी अंडर-17 के मुख्य कोच कैजाद अंबापर्दिवाला ने कहा, “हम जानते हैं कि फाइनल राउंड में हर मुकाबला चुनौतीपूर्ण होगा और क्लासिक एफए एक बेहतरीन टीम है। लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की है और हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार हैं।”

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!