जमशेदपुर: मानगो में बिजली विभाग के एक कर्मचारी के साथ मारपीट हुई है। मारपीट के इस मामले में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है। इनमें से एक आरोपी मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 8 का रहने वाला शेख सफीर अली और दूसरा मोहम्मद सगीर है। गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।