न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को निशाना बनाते हुए तिजोरी की चोरी किताब लिखी है। मंगलवार को उन्होंने बिष्टुपुर स्थित अपने आवास पर इस किताब का विमोचन किया और पत्रकारों से बात की। पूर्व जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने तिजोरी की चोरी किताब में राज्य में पूर्व में हुई गड़बड़ियों का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में झारखंड स्थापना दिवस के कार्यक्रम में बच्चों के बीच टॉफी और टीशर्ट बांटी जानी थी। इसमें गड़बड़ी हुई। टी-शर्ट और टॉफी नहीं बांटी गई। यही नहीं सूर्य मंदिर में छठ को लेकर एक बड़े कलाकार का कार्यक्रम हुआ था। इस बड़े कलाकार को झारखंड राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में भी बुलाया गया था कि छठ पर हुए कार्यक्रम का भी पेमेंट सरकारी खजाने से हो सके।