Home > Jamshedpur > Jamshedpur Baisakhi : बैसाखी पर संत कुटिया गुरुद्वारा में भव्य आयोजन, आज़ादनगर थाना प्रभारी हुए सम्मानित

Jamshedpur Baisakhi : बैसाखी पर संत कुटिया गुरुद्वारा में भव्य आयोजन, आज़ादनगर थाना प्रभारी हुए सम्मानित

Jamshedpur : (Jamshedpur Baisakhi)बैसाखी के पावन पर्व पर जवाहर नगर स्थित संत कुटिया गुरुद्वारा में श्रद्धा और उल्लास के साथ भव्य धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर गुरुद्वारा परिसर में सजे-धजे वातावरण के बीच कीर्तन, अरदास और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जहां श्रद्धालुओं ने गुरुवाणी के मधुर स्वर में आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया। (Jamshedpur Baisakhi)

Jamshedpur Baisakhi : उत्सव की गरिमा में लगा चार चांद

Jamshedpur Baisakhi : आजाद नगर थाना प्रभारी हुए सम्मानित

Jamshedpur Baisakhi : आजाद नगर थाना प्रभारी हुए सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान समाज में सौहार्द और भाईचारे की मिसाल कायम करने वाले आज़ादनगर थाना प्रभारी को उनके उत्कृष्ट कार्यों और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में निभाई गई अहम भूमिका के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह बैसाखी उत्सव की गरिमा में चार चांद लगाने वाला क्षण रहा। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के प्रमुख स. जसबीर सिंह संधू (प्रधान), गुरचरण सिंह (जनरल सेक्रेटरी), हरमन सिंह (हेड ग्रंथी), हरकल्याण सिंह, जगप्रीत सिंह, मलविंदर सिंह, लखविंदर सिंह, राजपाल सिंह, सुखविंदर सिंह, गुरजीत सिंह, हरजिंदर सिंह और हरपाल सिंह समेत अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे। सभी ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति से आध्यात्मिक वातावरण को और भी दिव्य बना दिया।

इसे भी पढ़ें – Jugsalai Firing : जुगसलाई के गरीब नवाज बस्ती में फायरिंग के मामले का पुलिस को मिला सीसीटीवी फुटेज, दौड़ दौड़ कर गोली चला रहे हैं बदमाश

पीस कमेटी के मुख्तार आलम खान भी रहे मौजूद

कार्यक्रम में आज़ाद नगर थाना पीस कमेटी के सचिव मुख्तार आलम खान ने भी शिरकत की और सामाजिक एकता तथा शांति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।बैसाखी पर्व, जो न केवल किसानों के लिए नई फसल और खुशहाली का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक समरसता और भाईचारे का संदेश भी देता है, इस आयोजन के माध्यम से अपनी संपूर्ण भव्यता के साथ मनाया गया। यह आयोजन सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं रहा, बल्कि सामाजिक एकता और सद्भाव का एक सुंदर उदाहरण भी बन गया।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!