Jamshedpur: जमशेदपुर में बुधवार 7 मई को सर्किट हाउस एरिया में एयर स्ट्राइक माक ड्रिल (Jamshedpur Mock Drill) का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर मंगलवार को रात 8:00 बजे डीसी अनन्य मित्तल ने अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में एसएसपी किशोर कौशल के अलावा एसडीओ धालभूम, ग्रामीण एसपी, रेल एसपी, सिटी एसपी, एडीसी, सेना के अधिकारी, एनसीसी के अलावा रेलवे, एयरपोर्ट, मोबाइल सेवा, बिजली विभाग, अग्निशमन विभाग, सिविल डिफेंस और टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारी मौजूद थे। डीसी ने बताया कि शाम 4:00 बजे सायरन बजेगा। एयर स्ट्राइक माक ड्रिल (Jamshedpur Mock Drill) शाम 7:00 बजे तक चलेगी।
इस दौरान सीएच एरिया में ब्लैक आउट रहेगा। 5:00 बजे घटनास्थल के रूप में चिन्हित बिल्डिंग से नागरिकों को निकाला जाएगा। बिल्डिंग में बिजली, पानी और गैस कनेक्शन काटे जाएंगे। बचाव कार्य शुरू करके प्रभावितों को सेफ हाउस निर्मल भवन लाया जाएगा। इसके बाद घायलों को टीएमएच में भर्ती कराया जाएगा। एयर स्ट्राइक माक ड्रिल के दौरान रूट डायवर्ट रहेगा। सभी अस्पताल और आवश्यक सेवाएं हाई अलर्ट पर रहेंगी। सेंट्रल कमांड सेंटर के रूप में साकची थाना स्थित सीसीआर काम करेगा।

Jamshedpur Mock Drill : DC आफिस में मीटिंग करते DC
एयर स्ट्राइक माक ड्रिल में सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर्स, होमगार्ड और एनसीसी के जवान भी शामिल रहेंगे। माक ड्रिल से पहले सभी मोबाइल पर आम लोगों को अलर्ट मैसेज भेजा जाएगा। ब्लैक आउट के दौरान लोगों से अपील की गई है कि कोई भी किसी भी तरह की प्रकाश की व्यवस्था न करें। एयरपोर्ट से नजदीक होने की वजह से सर्किट हाउस एरिया का चयन एयर स्ट्राइक माक ड्रिल के लिए किया गया है। इसके पहले 11:00 बजे से सोनारी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन समेत अन्य स्थलों पर माक ड्रिल को लेकर जागरूकता संचालित की जाएगी।
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Fake Birth Certificate : रद होंगे चाकुलिया प्रखंड से जारी 4281 जन्म प्रमाण पत्र, SIT करेगी जांच + VDO
सीएच एरिया के लोगों से अपील
ब्लैक आउट के दौरान सीएच एरिया के रहवासियों से अपील है कि जेनरेटर, इन्वर्टर, सोलर चालित आदि किसी भी प्रकाश की व्यवस्था का उपयोग नहीं करें तथा कांच के खिड़की-दरवाजे को बंद रखें या काला कपड़ा/पर्दा से ढक कर रखें। एयरपोर्ट के नजदीक होने तथा संवेदनशीलता को देखते हुए सीएच एरिया का चयन मॉक ड्रिल के लिए किया गया है। इसके अलावा पूर्वाह्न 11 बजे से सभी औद्योगिक संस्थान, सोनारी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और विभिन्न चिन्हित स्कूल के छात्रों के बीच आपदा से निपटने को लेकर जागरूकता ड्रिल संचालित किए जाएंगे ।

Air Strike Mock Drill: प्रशासन की एडवाइजरी
Jamshedpur Mock Drill : एयर स्ट्राइक के दौरान सावधानी के लिए एडवाइजरी का पालन करें
सावधानियां
1. घरों का बिजली कनेक्शन बंद कर दें अर्थात स्वयं ब्लैक आउट कर दें।
2. अफवाहों से बचें और केवल विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी प्राप्त करें।
3. सुरक्षित स्थान जैसे बेसमेंट, अंडरग्राउंड पार्किंग या अन्य सुरक्षित ढांचे में रहें।
4. खिड़कियों और दरवाजों से दूर रहें और यदि संभव हो तो उन्हें ढक दें।
5. मोबाइल और इंटरनेट का उपयोग करके स्थिति की जानकारी प्राप्त करें और सरकार तथा जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
6. आपातकालीन किट तैयार रखें: आपातकालीन किट में आवश्यक वस्तुओं जैसे भोजन, पानी, प्राथमिक चिकित्सा किट और अन्य आवश्यक वस्तुओं को शामिल करें।
7. परिवार के सदस्यों के साथ संपर्क में रहें और उनकी सुरक्षा की जानकारी प्राप्त करें।