Jamshedpur : (Jamshedpur Accident) साकची थाना क्षेत्र के हाथी-घोड़ा मंदिर के पास रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई। दोनों बाइक पर सवार थे, तभी एक तेज रफ्तार हाईवा ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। (Jamshedpur Accident)
Jamshedpur Accident : पोस्टमार्टम को भेजा गया शव

Jamshedpur Accident: इसी बाइक पर थे दोनों।
मृतकों की पहचान सोनारी के ग्वाला बस्ती निवासी सुबेदार प्रसाद और रोहित के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दोनों व्यक्ति साकची में अपने मित्रों से मिलने आए थे और घर लौटते समय हादसे का शिकार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Fraud : ईकाम के डिलिवरीमैन ने सीतारामडेरा में की एक लाख पांच हजार रुपये की धोखाधड़ी
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में भारी वाहनों की तेज रफ्तार और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के चलते हादसे आम हो गए हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ट्रैफिक की सख्त निगरानी की व्यवस्था की जाए, जिससे ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। गौरतलब है कि इधर बीच शहर में हादसे बढ़े हैं। आए दिन हादसे में लोग मारे जा रहे हैं। मगर, ट्रैफिक पुलिस हादसों पर लगाम नहीं लगा पा रही है। सड़कों पर तेज़ रफ़्तार वाहन चलाए जा रहे हैं। कोई पूछने वाला नहीं है। सड़कों पर जिग जैग कर बाइक दौड़ाई जा रही है। भीड़ भरी सड़क पर तेज रफ्तार बाइक दौड़ाई जा रही है।