जमशेदपुर: जमशेदपुर के सीजीपीएससी के पू्र्व प्रमुख गुरमुख सिंह मुखे जेल में बंद हैं। पुलिस ने उन्हें कदमा की एक महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में जेल भेजा था। हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद गुरमुख सिंह मुखे ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रीम कोर्ट में गुरमुख सिंह मुखे के अधिवक्ता केएम सिंह ने जमानत याचिका दाखिल कर दी है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल कर पीड़ित महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की गई है। इस अर्जी पर 16 अक्टूबर को सुनवाई होगी। अधिवक्ता केएम सिंह ने अर्जी में लिखा है कि पीड़ित महिला गुरमुख सिंह मुखे से पहले कई लोगों को इस तरह के केस में फंसा चुकी है और बाद में उनके साथ समझौता भी किया है। यह बात कहां तक सच है यह तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही साफ होगा। गौरतलब है कि कदमा की इस महिला ने 5 नवंबर साल 2022 को सीजीपीएससी के पूर्व प्रधान गुरमुख सिंह मुखे के खिलाफ पिस्तौल दिखाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था और केस दर्ज कराया था। इस साल 17 मार्च को पुलिस ने मर्सी अस्पताल से गुरमुख सिंह मुखे को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
In Jamshedpur Jharkhand, Jailed rape accused Gurmukh Singh Mukhe approached the Supreme Court for bail., jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, Mukhe in Supreme court, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, जेल में बंद रेप के आरोपी गुरमुख सिंह मुखे ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा