न्यूज़ बी: इसराइल फिलिस्तीन जंग में कई मोर्चे खुल रहे हैं। अमेरिका के खिलाफ दक्षिणी अमेरिका में एक नया मोर्चा खुलने जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि लेबनान के सैनिक संगठन हेजबुल्लाह के टॉप कमांडर दक्षिणी अमेरिका के देश वेनेजुएला पहुंच चुके हैं। वेनेजुएला अमेरिका का दुश्मन देश माना जाता है। ईरान के साथ वेनेजुएला की निकटता है। सूत्रों का कहना है कि वेनेजुएला के जरिए हेजबुल्लाह के टॉप कमांडर बोलिविया की तीन मिलियन सेना को प्रशिक्षण देंगे। बोलिविया में अमेरिका की सेना से निपटने के लिए अमेजॉन के जंगलों में टनल बनाई जाएगी। माना जा रहा है कि हेजबुल्लाह एक बड़ी सैनिक ताकत के तौर पर उभरा है। वह लगातार इसराइल से लड़ रहा है। इसरायल ने भी हेजबुल्लाह की ताकत का लोहा मान लिया है। हेजबुल्लाह दक्षिणी लेबनान से इसराइल को खदेड़ चुका है। यही नहीं साल 2006 के 30 दिन के युद्ध में हेजबुल्लाह ने इसराइल को धूल चटाई थी। ऐसे में अगर हेजबुल्लाह बोलिविया की आर्मी को प्रशिक्षण देता है। तो बोलिविया की आर्मी अमेरिका के लिए नया सर दर्द बन जाएगी। जानकारों का मानना है कि यह अमेरिका को घेरने की ईरान की नई रणनीति हो सकती है।
Houthi, Iran Israel war, Israel Gaza War: Top commander of Hezbollah reached Venezuela to train 3 million Malaysians from Bolivia, Israel Gaza War: बोलिविया की 3 मिलियन मलेशिया को ट्रेनिंग देने वेनेजुएला पहुंचे हेजबुल्लाह के टॉप कमांडर, Israel war, Lebanon Israel war, Lebanon war, yaman yaman Israel war, इसराइल गजा युद्ध, इसराइल फिलिस्तीन युद्ध, इसराइल युद्ध, ईरान इजरायल युद्ध, यमन इसराइल युद्ध, लेबनान इसराइल युद्ध, हेजबुल्लाह