न्यूज़ बी: जॉर्डन की राजधानी अम्मान में एक नया रेस्टोरेंट खोला गया। इस रेस्टोरेंट का नाम ‘अक्टूबर 7’ रखा गया। गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को ही हमास ने इसराइल पर धावा बोला था। इसलिए, इस नाम का रेस्टोरेंट खुलने की खबर फैलते ही इसराइल में जॉर्डन के प्रति नाराजगी फैली। इसराइल के एक अधिकारी ने जॉर्डन के अधिकारियों को फोन कर अपनी आपत्ति जताई और रेस्टोरेंट का साइन बोर्ड हटाने को कहा। जानकारी के अनुसार इसराइल के अधिकारी का फोन आने के बाद जॉर्डन के अधिकारी ने फौरन रेस्टोरेंट के सामने से अक्टूबर सेवन का बोर्ड हटवा दिया और इसराइल से इसके लिए माफी भी मांगी।
इसके बाद इसराइल के एक वरिष्ठ पत्रकार एड कोहेन ने ट्विटर पर लिखा की इसराइल के एक जूनियर अधिकारी की एक फोन कॉल से अम्मान की सत्ताधारी पार्टी के नेता हिल गए और उन्हें रेस्टोरेंट का बोर्ड हटाना पड़ा। इसराइली पत्रकार ने लिखा कि वह फिर रिपीट करते हैं कि इसराइल मिडिल ईस्ट का मास्टर है और भूमि का मालिक है। इसराइली ईश्वर के चुने हुए लोग हैं। पत्रकार एड कोहेन ने लिखा की इसराइल ही मध्य पूर्व में सब कुछ नियंत्रित करता है। गौरतलब है कि जॉर्डन इसराइल का मित्र देश है। जबकि यहां की जनता फिलिस्तीन के साथ है। राजधानी अम्मान में शुक्रवार को जनता ने गजा के सपोर्ट में एक रैली निकाली।