Home > World > Israel Gaza War: अमेरिकन यूनिवर्सिटी से निकाले गए फिलिस्तीन समर्थक छात्रों को ईरान में मुफ्त पढ़ाई व रहने का ऑफर

Israel Gaza War: अमेरिकन यूनिवर्सिटी से निकाले गए फिलिस्तीन समर्थक छात्रों को ईरान में मुफ्त पढ़ाई व रहने का ऑफर

न्यूज़ बी: इसराइल के विरोध में अमेरिका के विश्वविद्यालय में छात्रों का आंदोलन तेज हो गया है। छात्र फिलिस्तीन पर इसराइल के हमले का विरोध कर रहे हैं और युद्ध विराम की मांग कर रहे हैं। अमेरिकी सरकार अपने ही छात्रों पर बल प्रयोग कर रही है। पुलिस के साथ ही इसराइल समर्थक भीड़ छात्रों को पीट रही है। उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। विश्वविद्यालय से उन्हें निकाला जा रहा है। ऐसे में ईरानी विश्वविद्यालय फिलिस्तीन समर्थक क्रिश्चियन व अन्य धर्म वलंबी छात्रों की मदद के लिए आगे आए हैं। ईरान की तेहरान यूनिवर्सिटी समेत कई प्रसिद्ध विश्वविद्यालय ने ऐलान किया है कि अमेरिका में जो भी फिलिस्तीन समर्थक छात्र निकाले जा रहे हैं। उन्हें ईरान के विश्वविद्यालय में मुफ्त पढ़ाया जाएगा। इनके रहने की व्यवस्था भी सरकार वहन करेगी। गौरतलब है कि अमेरिका के विश्वविद्यालयों में अमेरिकी छात्रों ने इसराइल के विरोध में आंदोलन छेड़ रखा है।

You may also like
Israel Gaza War: अदन की खाड़ी में तबाही मचाने लगी हौसी आदिवासी सेना की मिसाइलें, अमेरिकी टैंकर पर हमला,दो अमेरिकियों की मौत, एक लापता व 6 घायल+ वीडियो
Israel Gaza War: ईरान ने रूस को बेची 700 किलोमीटर तक मार करने वाली फतेह 110 मिसाइलें, भड़का अमेरिका
Israel Gaza War: इराकी जमीन पर अमेरिकी हमले से भड़का इराक, अमेरिकी राजदूत को किया तलब, जॉर्डन को बंद किया रियायती दर पर चल रहा तेल निर्यात

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!