न्यूज बी: अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के दफ्तर पेंटागन के अधिकारियों का कहना है कि सीरिया और इराक में ईरानी ठिकानों पर हमले शुरू हो सकते हैं। यह हमले 48 घंटे के अंदर शुरू हो सकते हैं। गौरतलब है कि जॉर्डन स्थित अमेरिका के सैन्य अड्डे पर ड्रोन हमले में तीन अमेरिकी सैनिक मारे गए थे। अमेरिका इस हमले के पीछे ईरान को जिम्मेदार बता रहा है। यह हमले इराकी रेसिस्टेंस फोर्स ने किए थे। ईरान का कहना है कि क्षेत्र में काम करने वाली रेसिस्टेंस फोर्स अपने फैसले खुद करती है। ईरान से उसका कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन, अमेरिकी अधिकारियों का कहना है की रेसिस्टेंस फोर्स को ईरान मदद करता है और यह हमले ईरान के इशारे पर हुए हैं। इसी को लेकर अमेरिका ईरानी ठिकानों पर जवाबी हमला करने वाला है।
Hamas Houthi Yemen's Force Houthi Lebnon Israel, Israel Gaza war: American attacks on Iranian targets in Syria and Iraq may begin within 48 hours, Israel Gaza war: सीरिया और इराक में ईरान के ठिकानों पर 48 घंटे के अंदर शुरू हो सकते हैं अमेरिकी हमले, Yaman, अंसारुल्लाह सेना, इसराइल गजा वार, यमन, लेबनान हेजबुल्लाह