न्यूज़ बी : जॉर्डन में अमेरिकी ठिकाने पर हुए ड्रोन हमले के बाद अमेरिका भड़का हुआ है। अमेरिका ने ईरान को धमकी दी थी कि वह इराक और सीरिया में ईरान के ठिकानों पर हमला करेगा। इसके बाद शुक्रवार की देर रात अमेरिका ने इराक और सीरिया में हवाई हमले किए हैं। इन दोनों जगह पर 85 ठिकानों पर मिसाइलें दागी गई हैं। अमेरिकन सेंट्रल कमांड का कहना है कि कुल 125 मिसाइलें दागी गई हैं। इन हमलों में रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन के स्टोर को निशाना बनाया गया है। इन हमलों में जान और माल का कितना नुकसान हुआ इसका विवरण अभी आना बाकी है। पूर्वी सीरिया में बेकरी, लाइब्रेरी और घरों को निशाना बनाया गया है। इन हमलों में नागरिकों के अलावा सैनिक भी मारे गए हैं। दूसरी तरफ, इराक ने इन हमलों की निंदा की है और इसे अपनी संप्रभुता पर हमला बताया है। अमेरिका को धमकी दी है कि इन हमलों के बुरे परिणाम भुगतने होंगे।
Ansarullah chief Abdul Malik al Houthi, fired 125 missiles, Iran America Palestine LEBNON Israel Gaza News Yaman, Israel Gaza-War : अमेरिका ने इराक और सीरिया के 85 ठिकानों पर किया हमला दागी 125 मिसाइलें, Israel Gaza-War: America attacked 85 targets in Iraq and Syria, Lebnon HAMAS Palestine LEBNON Hezbollah, अमरीका, ईरान इसराइल यमन