न्यूज़ बी: ईरान ने इसराइल पर एक साथ कई ड्रोन दागे हैं। ड्रोन हमले के बाद खबर आई है कि ईरान के हंजला हैकिंग ग्रुप ने इसराइल के डिफेंस रडार को हैक कर दिया है। इसराइल के डिफेंस रडार काम नहीं कर रहे हैं। इसके पहले ईरान ने इसराइल के पावर ग्रिड को हैक कर दिया था। इससे कई शहर अंधेरे में डूब गए हैं। इसराइली इंजीनियर शहरों में बिजली आपूर्ति बहाल करने में लगे हुए हैं।