न्यूज़ बी : मध्य पूर्व में तनाव बढ़ रहा है। अमेरिका ने लाल सागर में जहाजों पर हो रहे हमलों के पीछे ईरान का हाथ होने का आरोप लगाया है। इस बीच ईरान ने भी अपनी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है। ईरान ने बढ़ते तनाव के बीच सीमा पर 1000 किलोमीटर तक मार करने वाली अत्यधिक क्रूज़ मिसाइलें तैनात कर दी हैं। यह मिसाइल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस है। जानकारों का कहना है कि यह मिसाइलें रिमोट से संचालित होती हैं और रास्ते में अपना लक्ष्य बदल सकती हैं। यही नहीं, यह दुश्मन के रडार को भी चकमा देने में माहिर है। कहा जा रहा है कि मिसाइल लॉन्चर के जरिए इन मिसाइलों के लक्ष्य को कभी भी बदला जा सकता है। ईरान की इस मिसाइल से अमेरिका और इसराइल में हड़कंप मच गया है।
हौसी सेना ने अमेरिका पर लगाया शिप पर हमले का आरोप
यमन के हौसी आदिवासियों ने अमेरिका पर लाल सागर के दक्षिण में एमवी साइ बाबा जहाज पर हमला करने का आरोप लगाया है। हौसी सेना अंसारुल्लाह ने कहा है कि रूस के बंदरगाह से आ रहे इस जहाज के ऊपर जब यमन का जासूसी ड्रोन पहुंचा, तभी अमेरिका ने जहाज पर हमला करना शुरू कर दिया।
नौसेना गठबंधन में शामिल कई देश नाम नहीं उजागर करना चाहते
पेंटागन का कहना है कि ऑपरेशन प्रोस्पेरिटी गार्जियन में कई ऐसे देश भी शामिल हैं, जिन्होंने अपना नाम उजागर करने से मना किया है। अलबत्ता उनका नौसैनिक बेड़ा अदन की खाड़ी में पहुंच चुका है। इसलिए उनका नाम उजागर नहीं किया जा रह है।
Ansarullah chief Abdul Malik al Houthi, HAMAS Palestine, Houthi, Houthi force's, Iran deploys cruise missile equipped with artificial intelligence technology amid increasing tension in the Middle East, Israel Gaza war: मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच ईरान ने तैनात की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस क्रूज मिसाइल, Lebnon Hezbollah, Yamen, Yemen's Force