Home > Crime > एमजीएम थाना क्षेत्र में पलाश बनी में गैरेज से इनवर्टर की बैटरी चोरी

एमजीएम थाना क्षेत्र में पलाश बनी में गैरेज से इनवर्टर की बैटरी चोरी

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के पलाश बनी में गैरेज से इनवर्टर की बैटरी चोरी हो गई है। एआर लॉजिस्टिक के गैरेज से बैटरी की चोरी हुई है। इस मामले में पुलिस ने गोविंदपुर के घोड़ाबांधा के रहने वाले एआर लॉजिस्टिक के मालिक राजेश कुमार सिंह के आवेदन पर अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस शनिवार को मामले की जांच में जुट गई है। दूसरी तरफ, जुगसलाई पुलिस ने किशोरी का अपहरण करने वाले गरीब नवाज कॉलोनी के रहने वाले युवक सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया है। सद्दाम को गिरफ्तार कर पुलिस ने अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया है। सद्दाम को जेल भेज दिया गया है। दूसरी तरफ, एमजीएम थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के एसडीओ अंबर तुषार कच्छप ने छापामारी की। छापामारी में 7 बिजली चोर पकड़े गए हैं। जो बिजली चोर पकड़े गए हैं उनमें शांति अपार्टमेंट का रहने वाला रमेश प्रसाद, हिल व्यू कॉलोनी शांति अपार्टमेंट की रहने वाली लक्ष्मी देवी, तुरिया बेड़ा का योगेंद्र प्रसाद, अभय नारायण मनोज कुमार और बालिगुमा के गायत्री होम में डुप्लेक्स का रहने वाला रामेश्वर कुमार सिंह शामिल है। इन सभी के खिलाफ एमजीएम थाना में गुरुवार शनिवार को बिजली चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
इसे भी पढ़ें – एमजीएम थाना क्षेत्र के बड़ाबांकी पुल के नीचे गोलमुरी के केबल टाउन के युवक की हत्या, मिली लाश

You may also like
Lawyers Picnic : लॉयर्स डिफेंस ने भादूडीह में आयोजित किया सामूहिक वन भोज, जुटे अधिवक्ता
Telco Crime : टेल्को में लाठी डंडे से लैस दबंगों ने घर में घुसकर टाटा मोटर्स कर्मी के साथ की मारपीट, कार को भी कर दिया क्षतिग्रस्त
Ganja Recovery : जमशेदपुर पुलिस ने यात्री बस से बरामद किया 8 किलोग्राम गांजा
Encroachment Drive : सोनारी में अतिक्रमण हटाने गई टाटा स्टील कर्मियों की टीम पर हमला, चार होमगार्ड्स जख्मी

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!