जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में इंटर सेंटर ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन हुआ। यह ड्राइंग कंपटीशन टाटा स्टील फाउंडेशन की तरफ से आयोजित किया गया। यह ड्राइंग कंपटीशन रविवार को आयोजित हुआ। ड्राइंग कंपटीशन में 1160 बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक खूबसूरत ड्राइंग बनाई थी। विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इसके अलावा ड्राइंग कंपटीशन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार दिया गया। सभी बच्चे पूरे जोशो खरोश के साथ ड्राइंग कंपटीशन में भाग लेने पहुंचे थे। यह ड्राइंग कंपटीशन सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ और 12:00 बजे खत्म हुआ।