Home > India > जमशेदपुर एफसी और गोवा फुटबॉल क्लब के बीच फुटबॉल मैच ड्रा

जमशेदपुर एफसी और गोवा फुटबॉल क्लब के बीच फुटबॉल मैच ड्रा

जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में हुआ रोमांचक मुकाबला
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर :
स्पेनिश मिडफील्डर के इकेर गुअरोटदजेना के दो गोल की मदद से एफसी गोवा ने इंडियन सुपर लीग के मैच में जमशेदपुर एफसी से 2-2 से मैच ड्रा कर लिया। गुरुवार को खेले गए इस मैच में ईकेर गोरोटजेना ने 31 वें मिनट में अपने ही नेट में गोल डालकर जमशेदपुर एफसी को 1-0 से बढ़त दिला दी थी। लेकिन फिर इसकी भरपाई करते हुए इकोर गुआरोटजेना ने 38 वें और फिर 89 वें मिनट में गोल दागकर गोवा को 2-1 से आगे कर लिया। जमशेदपुर के लिए ईशान पंडिता ने 50 वें मिनट में गोल किया और इस तरह दोनों टीमें 2-2 गोल कर सकीं और मैच ड्रॉ हो गया। एफसी गोवा अंक तालिका में चौथे और जमशेदपुर 10 वें स्थान पर है। गोवा एफसी के कुल 19 अंक हैं। उसने 11 मैच खेले हैं। 6 मैच जीते हैं। एक ड्रा हुआ है और चार मैच हारे हैं। जबकि जमशेदपुर एफसी दसवें स्थान पर है। जमशेदपुर एफसी ने 11 मैच खेले हैं। इनमें से एक मैच जीता है। दो मैच ड्रा हुए हैं और आठ मैच हारे हैं। इस तरह जमशेदपुर एफसी के कुल 5 अंक हैं।

You may also like
ISL: हैदराबाद फुटबॉल क्लब आर्थिक तंगी का शिकार, रमाडा होटल में ठहरने का नहीं कर पाए भुगतान, प्राथमिकी दर्ज, जानें क्यों नहीं चुका पाए होटल का किराया
ISL: ओडिशा एफसी ने जमशेदपुर फुटबॉल क्लब को 4-1 से दी करारी शिकस्त
इंडियन सुपर लीग के मैच में अपने घरेलू मैदान पर जमशेदपुर एफसी बेंगलुरु से 3-0 से हारी
जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में जमशेदपुर एफसी वचन नई एनएफसी का फुटबाल मैच 2-2 से ड्रा

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!