न्यूज़ बी रिपोर्टर, बैंकॉक : भारतीय बैडमिंटन टीम ने फाइनल मैच में 14 बार चैंपियन रह चुकी इंडोनेशिया की टीम को हराकर थॉमस कप पर कब्जा कर लिया है। भारत ने थामस कप पहली बार जीता है। भारत की तरफ से लक्ष्य सेन और सात्विक चिराग की जोड़ी के बाद किदांबी श्रीकांत ने तीसरा मैच जीता और भारत को थॉमस कप का चैंपियन बनाया। भारत ने इंडोनेशिया को 3-0 से पटखनी दी है। लक्ष्य सेन ने पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंडोनेशिया के एंटोनी सिनीसूका को 8-21, 21-17 और 21-16 से मात दी। दूसरे मैच में सात्विक चिराग की जोड़ी ने भी 18-21 23-21 और 21-19 से जीत हासिल की। तीसरे मैच में श्रीकांत ने क्रिस्टी को 21-15 और 23-21 से हराकर जीत का परचम बुलंद किया। भारत की जीत की घोषणा होते ही पूरा देश खुशी से झूम उठा। भारतीय टीम को बधाई का सिलसिला शुरू हो गया ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय कई हस्तियों ने भारतीय टीम को बधाई दी।