न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के वैकुंठ नगर रोड नंबर 3 के रहने वाले राजेश कुमार सिंह से कुछ लोगों ने 7 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। नहीं देने पर मारपीट कर राजेश को घायल कर दिया और उसके जेब से 4000 रुपए छीन कर आरोपी फरार हो गए। राजेश राय ने पुलिस को बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पुलिस ने राजेश राय के आवेदन पर गौरव राय और उनके पांच अन्य साथियों के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।