जमशेदपुर : मानगो में करीम सिटी कॉलेज में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मानगो नगर निगम के कार्यपालक अधिकारी सुरेश यादव थे। उन्होंने इस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का अहम अंग है। इससे शारीरिक और मानसिक विकास होता है। करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर मोहम्मद रियाज ने खेलकूद संपन्न होने पर सभी को बधाई दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में कैरन की विजेता दरक्शा परवीन, शतरंज के विजेता यश कुमार और टेबल टेनिस की विजेता इफ्फत उजमा को पुरस्कृत किया गया है। इसके अलावा अन्य खिलाड़ी भी पुरस्कृत हुए हैं। इस मौके पर करीम सिटी कॉलेज के स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉक्टर मोहम्मद फिरोज इब्राहीमी, समाज सेवक मुख्तार अहमद खान आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन फिरोज खान ने किया। इंटरमीडिएट के प्रभारी डॉक्टर एसके अनवर और तमाम शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी। गौरतलब है कि इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर मोहम्मद रियाज ने दीप प्रज्वलित कर किया था। प्रतियोगिता में कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस जैसे इंडोर गेम्स और आउटडोर गेम्स भी हुए।
Drakhshan won in carrom and Effect Uzma won in table tennis, In Jamshedpur Jharkhand, In the two-day sports competition at Karim City College, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Kareem City college Jamshesdpur, News Bee news, the executive officer of the Municipal Corporation distributed the prizes, एमजीएम में भर्ती, करीम सिटी कालेज, जमशेदपुर न्यूज़, जमशेदपुर: खेल प्रतियोगिता में कैरम में दरख्शां व टेबल टेनिस में इफ्फत ने मारी बाजी, नगर निगम के कार्यपालक अधिकारी ने बांटे पुरस्कार