न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सोना साफ करने के नाम पर घर में घुसे दो ठगों ने बुधवार को सोने की चेन और अंगूठी पार कर दी। यह ठग श्याम कुमार श्रीवास्तव के घर पर घुसे थे और घरवालों से कहा कि वह लोग सोने के जेवरात साफ करते हैं। इस पर श्याम कुमार श्रीवास्तव ठगों के चक्कर में आ गए और उन्हें एक सोने की चेन और एक अंगूठी दे दी। दोनों ठगों ने सोने की चेन और अंगूठी साफ करने के नाम पर एक बर्तन में डाली और पानी में कुछ देर डालने के बाद उसे निकाल ली और एक पोटली बनाकर श्याम कुमार श्रीवास्तव को दिया। कहा कि इसको फ्रिज में 10 मिनट के लिए रख दीजिए। श्याम कुमार श्रीवास्तव ने कागज की पोटली 10 मिनट के लिए फ्रिज में रख दी और जब थोड़ी देर बाद निकाली तो देखा उसमें कंकड़ पत्थर था। वह फौरन समझ गए कि वह ठगी का शिकार हो गए हैं। दोनों ठग उनकी सोने की चेन और अंगूठी लेकर फरार हो गए हैं। घटना की जानकारी सीतारामडेरा थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें- साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में बायोमेट्रिक मशीन खराब होने से कर्मचारियों को हो रही दिक्कत, अधीक्षक से ठीक कराने की मांग