न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टाटा कंपनी के नाल्को प्रोडक्शन प्लांट में काम करने वाले 35 वर्षीय मजदूर स्वाधीन दास ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने कंपनी परिसर में ही फांसी लगाई है। स्वाधीनता सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह बस्ती भोजपुर कॉलोनी का रहने वाला है। बताते हैं कि सोमवार की सुबह 8:00 बजे जब कर्मचारी जनरल शिफ्ट की ड्यूटी पर पहुंचे थे। तो उन्होंने स्वाधीन का शव पंखे से लटकता हुआ देखा। स्वाधीन नाइट ड्यूटी पर प्रोडक्शन प्लांट गया था। इसके बाद घटना की सूचना मृतक के पिता दुर्गा चरण दास को दी गई। दुर्गा चरण दास ने बताया कि स्वाधीन को फोन किया गया था कि एक अन्य मजदूर गोविंदा ड्यूटी पर नहीं आया है। इसलिए उसे सी शिफ्ट ड्यूटी करनी होगी। हो सकता है इसीलिए वह तनाव में आ गया हो। स्वाधीन इस कंपनी में 8 साल से काम कर रहा था। माता-पिता के अलावा घर में तीन भाई हैं। स्वाधीन सबसे बड़ा था। फांसी उसने क्यों लगाई इसकी जांच की जा रही है। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।
इसे भी पढ़ें – बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह में एक बेकरी पर पहुंचे 2 लोगों ने किया हंगामा, मारपीट के बाद बस्तीवासियों ने किया पथराव
a contract laborer living in Bhojpur Colony of Baridih Basti committed suicide by hanging himself, In Jamshedpur Jharkhand, In the Nalco production plant of Tata Company, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, the employee was hurt by the incident on Labor Day., एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, टाटा कंपनी के नाल्को प्रोडक्शन प्लांट में बारीडीह बस्ती के भोजपुर कालोनी के रहने वाले ठेका मजदूर ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, मजदूर दिवस पर हुई घटना से कर्मचारी आहत