Home > Crime > उलीडीह के वेलफेयर टावर में विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर लिया मायके वालों का बयान, टीएमएच की रिपोर्ट ने खोली हत्यारोपियों की पोल

उलीडीह के वेलफेयर टावर में विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर लिया मायके वालों का बयान, टीएमएच की रिपोर्ट ने खोली हत्यारोपियों की पोल


न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के वेलफेयर टावर में शुक्रवार को विवाहिता 21 वर्षीय खुशबू कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। मायके वालों का आरोप है कि ससुराल के लोगों ने पहले खुशबू देवी का तकिया से मुंह दबाया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। टीएमएच की पोस्टमार्टम हाउस पहुंची एक रिपोर्ट ने हत्यारोपियों की पोल खोल दी है। इस रिपोर्ट में लिखा है कि जब खुशबू कुमारी को उसका पति विशाल टीएमएच लेकर पहुंचा तो खुशबू कुमारी बेहोश थी। मायके वालों का कहना है कि अगर खुशबू कुमारी बेहोश थी। इसका मतलब है कि उसका गला दबाया गया था और दम घुटने से बाद में उसकी मौत हुई। क्योंकि अगर वह छत से गिरती तो शरीर पर कटने फटने के भी निशान होते। मायके वालों का कहना है कि उसके शरीर पर कटने फटने के निशान कहीं पर भी नहीं हैं। पोस्टमार्टम हाउस पहुंची इस रिपोर्ट को पढ़ने के बाद मायके वालों ने पुलिस थाना प्रभारी को फोन किया। इसके बाद उलीडीह थाना प्रभारी और डीएसपी पटमदा सुमित कुमार पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और मायके वालों का बयान भी लिया। डीएसपी ने आश्वासन दिलाया है कि पुलिस उनके साथ इंसाफ करेगी और हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी। वैसे भी जानकारों का मानना है कि विवाहिता की शादी के 5 महीने के अंदर ही ससुराल में मौत हुई है। तो नियमानुसार दहेज हत्या का मामला बनता है। विवाहिता खुशबू कुमारी के भाई ने बताया कि खुशबू कुमारी की शादी इसी साल 12 मई को विशाल के साथ हुई थी। तिलक में परिवार के लोगों ने दो लाख रुपए दिए थे। लेकिन ससुराल वाले पांच लाख रुपए मांग रहे थे। इसीलिए, प्रताड़ित कर रहे थे। गुरुवार को खुशबू के ससुर संतोष ने मायके वालों को फोन कर कहा था कि आप आकर खुशबू को ले जाइए। वरना हम भेज देंगे। दहेज के चलते दोनों परिवारों में विवाद चल रहा था। बाद में संतोष ने शुक्रवार की सुबह मायके वालों को फोन कर बताया कि खुशबू कुमारी छत से कूद गई है और उसकी मौत हो गई। मायके वालों का आरोप है कि खुशबू कुमारी के पति विशाल, ससुर संतोष, ननंद नेहा, सास रिंकी और देवर अमन ने उसकी हत्या की है।

You may also like
Jamshedpur Court: जमशेदपुर न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता का लंबी बीमारी के बाद निधन, कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!