न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सरायकेला जिले के आदित्यपुर की शामली बस्ती में कुर्सी में बाइक से टक्कर लगने के बाद युवक को मारपीट कर किया जख्मी, एमजीएम में भर्ती: सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के शामली बस्ती में मंगलवार को एक कुर्सी मैं बाइक से टक्कर लगने के बाद युवक रोहित को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया है। रोहित ने बताया कि वह बाइक से अपने घर शामली बस्ती जा रहा था। रास्ते में आदिवासी समाज का कार्यक्रम चल रहा था। वह वहां से गुजरा तो उसके पीछे वाली बाइक से कुर्सी में टक्कर लगी। लेकिन लोगों ने सोचा कि उसी की बाइक से कुर्सी में टक्कर लग गई है। इसके बाद लोगों ने रोक लिया और उसे गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उसके साथ लाठी, डंडे और रॉड से मारपीट भी की गई। राहुल के साथ अर्जुन गोप, सन्नी गोप, सूरज गोप, विजय गोप, अशोक गोप और संजय गोप ने मारपीट की है। घटना की शिकायत आदित्यपुर थाने में की गई। इसके बाद आदित्यपुर पुलिस घायल को एमजीएम अस्पताल ले गई। जहां उसका इलाज चल रहा है।
इसे भी पढ़ें-बिष्टुपुर में बीटीएस टावर में रहने वाले तांत्रिक को पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ करने के मामले में किया गिरफ्तार
a young man was beaten up and injured after his chair collided with a bike, admitted to MGM, In Shamli township of Adityapur in Seraikela district, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, सरायकेला जिले के आदित्यपुर की शामली बस्ती में कुर्सी में बाइक