न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर: कालीमाटी पंचायत के सालगाझड़ी ग्राउंड में राइजिंग स्टार क्लब ने राइजिंग स्टार फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया। रविवार को आयोजित इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रुप में जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर पूर्व मुखिया उत्तरी कालीमाटी की पूर्व मुखिया उमेश पुराण, समाजसेवी रजनी मिश्रा, प्रवीण, बबलू महतो आदि मौजूद थे।