न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में हुसैनी मिशन नामक संस्था ने शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह रक्तदान शिविर साकची के रेडक्रास भवन में आयोजित किया गया। इस रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय थे। राकेश्वर पांडे का हुसैनी मिशन के मौलाना मोहम्मद सादिक ने बुके देकर स्वागत किया। इसके बाद रक्तदान शिविर का शुभारंभ हुआ। इस रक्तदान शिविर में हुसैनी मिशन के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। हुसैनी मिशन के पदाधिकारियों ने बताया कि यह रक्तदान शिविर कई साल से आयोजित किया जा रहा है। कोरोना काल में रक्तदान शिविर आयोजित नहीं हो रहा था। इस साल कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने पर रक्तदान शिविर का आयोजन दोबारा शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि जो रक्त एकत्र होगा। उसे जरूरतमंदों को जरूरत पड़ने पर दिया जाएगा। हुसैनी मिशन नामक संस्था मोहर्रम में इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की मजलिस का आयोजन करती है।