न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: साकची थाना क्षेत्र के एमजीएम अस्पताल के आर्थो वार्ड में हुई फांसी की घटना तूल पकड़ने लगी है. परिजनों और मृतक के बस्ती वालों ने गुरुवार को एमजीएम अस्पताल के गेट पर प्रदर्शन किया. इस मामले में परिजनों का मानना है कि मामला संदिग्ध है. परिजनों का कहना है कि राजू महतो की हत्या की गई है. हत्या कर घटना को फांसी का रुप देने की कोशिश की गई है. परिजनों की मांग है कि पुलिस इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच करे. इसे लेकर परिजन और बस्ती वासी एमजीएम के गेट पर जुटे और पुलिस व एमजीएम प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान राजू महतो की पत्नी कलावती महतो भी वहां मौजूद थीं. बाद में पुलिस और एमजीएम अस्पताल के कर्मचारी गेट पर पहुंचे और परिजनों और प्रदर्शन करने वाले लोगों को बुला कर बात की. सभी लोग एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डाक्टर अरुण कुमार के चैंबर में गए और वहां वार्ता हुई. पुलिस ने मामले की जांच करने की हामी भर ली है. परिजन उन्हें एक आवेदन देंगे और इसके बाद मामले की छानबीन आरंभ होगी कि घटना के पीछे कौन है. पुलिस अब शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है. गौरतलब है कि बुधवार की रात सोनारी के सिद्धो कान्हो बस्ती के रहने वाले 40 वर्षीय राजू महतो का शव आर्थो वार्ड में मिला था. पुलिस का कहना था कि राजू ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी.