सरायकेला : सरायकेला थाना क्षेत्र के कोलाबीरा में कुछ कारोबारियों ने छत्तीसगढ़ से आया 50 ट्रक कोयला गायब कर दिया है। ट्रक के चालकों का भी अपहरण कर लिया गया है। ट्रक भी गायब कर दी गई हैं। पार किए गए कोयले की कीमत 3 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। यह कोयला छत्तीसगढ़ से जितेंद्र अग्रवाल ने कोलाबीरा के डीडी इंटरनेशनल कंपनी में भेजा था। जब कोयला नहीं पहुंचा तब कंपनी के मालिक ने जितेंद्र अग्रवाल से बात की। इसके बाद जितेंद्र अग्रवाल शनिवार को कोलाबीरा पहुंचे हैं और मामले की शिकायत सरायकेला पुलिस से की गई है। घटना 2 दिन पहले की है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसपी डॉक्टर विमल कुमार फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और घटना से संबंधित पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले में जितेंद्र अग्रवाल ने कारोबारी विनोद देबुका, संजय देबुका, चित्रमल धूत, नितेश धूत, निशांत धूत और शंकर अग्रवाल उर्फ शंकर सिंह उर्फ शंकर सहरिया को आरोपी बनाया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इसे भी पढ़ें – एग्रिको स्थित जेएच तारापोर स्कूल में कक्षा 9 के छात्र को स्कूल में मोबाइल फोन लाने पर स्कूल आने पर लगाई गई पाबंदी, जिला शिक्षा अधिकारी से मिला अभिभावक संघ
.सरायकेला के कोलाबीरा में कारोबारियों ने चालकों का अपहरण कर ट्रक समेत गायब कर दिया 300 करोड़ से अधिक कीमत का 50 ट्रक कोयला, businessmen kidnapped the drivers and made 50 trucks of coal worth more than Rs 300 crore disappear along with the trucks, In Jamshedpur Jharkhand, In Kolabira of Seraikela, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Saraykela News, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, सरायकेला न्यूज़
Pingback : डेंगू के प्रभाव को कम करने के लिए मानगो में नगर निगम ने चलाया अभियान, जल जमाव करने व कचरा फैलाने वा