न्यूज़ बी रिपोर्टर , जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के रामजन्म नगर में काली मंदिर रोड के रहने वाले एक युवक की चापड़ से मारकर हत्या कर दी गई है। युवक का नाम आकाश है। उसकी उम्र 20 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। घटना रविवार देर रात लगभग 3 बजे की है। बताते हैं कि रात को समीर और मझला आकाश के घर गए और चापड़ से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ घायल आकाश को लेकर एमजीएम अस्पताल ले गए। जहां से डाक्टरों ने उसे टीएमएच रेफर कर दिया। परिजन आकाश को लेकर टीएमएच पहुंचे। लेकिन परिजनों के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह आकाश को टीएमएच में भर्ती कराएं। इसके बाद गाड़ी करके वह घायल आकाश को लेकर रांची के रिम्स जा रहे थे। तभी आकाश ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन आकाश के शव को लेकर मौत की पुष्टि के लिए फिर एमजीएम अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने आकाश के मौत की पुष्टी कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आकाश के भाई संतोष ने बताया कि आकाश का मझला और समीर नामक युवक से कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था। झगड़े के पीछे पुराना विवाद बताया जा रहा है। बताते हैं कि इसी के बाद समीर और मझला नामक युवक की हत्या करने की फिराक में था और रविवार की रात उन्होंने चापड़ से सर पर कई वार कर आकाश की हत्या कर दी। आकाश सप्लाई पानी का काम करता था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी।
इसे भी पढ़ें – साकची के आम बागान में सजा बकरीद का बाजार, ₹10000 से लेकर ₹70000 तक में बिके बकरे
.कदमा के रामजन्म नगर में सप्लाई पानी का काम करने वाले युवक की चापड़ से मारकर हत्या, a young man working for the supply of water was killed with a slap, In Jamshedpur Jharkhand, In Kadma's Ramjanm Nagar, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, कदमा के रामजन्म नगर में सप्लाई पानी का काम करने वाले युवक की चापड़ से मारकर हत्या, जमशेदपुर न्यूज़
Pingback : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के कीताडीह से व्यक्ति की बाइक चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने रंगे हाथों कि