जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू में शुक्रवार को एक युवक दीपक साहू ने पिता से विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताते हैं कि उसका पिता से विवाद हो गया था। इसके बाद शुक्रवार को वह अपने गोदाम में गया और वहीं फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें – मानगो के आजाद नगर रोड नंबर 1 की रहने वाली महिला को ससुराल वालों ने मारपीट कर निकाला, एसएसपी से शिकायत