न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : स्कूली बच्चों, कंपनी कर्मचारियों एवम दुकानदारों के लिए जुमे के नमाज के लिए मानगो में गुलाब बाग पैगाम इस्लाम मस्जिद में नई पहल हुई है। गुलाब बाग स्थित मस्जिद ए पैगाम इस्लाम में दोपहर बाद 2:30 बजे जुम्मा की नमाज पढ़ाई गई है। ये नमाज स्कूली बच्चे, दुकानदार एवं कंपनी कर्मचारी आदि के लिए पढ़ाई गई है। वक्त की किल्लत की वजह से इनकी जुमा की नमाज छूट जाती थी। इनके लिए आज नए वक्त में नमाज अदा की गई है।
आज के नमाज में इमामत कर रहे सैफुद्दीन असदक ने बताया कि अमूमन जमशेदपुर के ज्यादातर मस्जिदों में जुमे की नमाज 1:00 बजे के आसपास होती है। इस कारण स्कूली बच्चे, कुछ दुकानदार एवं कंपनी जो ए शिफ्ट में काम करते हैं उनकी नमाज छूट जाती है। ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए अब 2:30 बजे जुमा की नमाज़ होगी। ताकि जूमे की नमाज ना छूटे। समाज बचाव कमेटी और तहरीक पैगाम इस्लाम के प्रयास से यह पहल शुरू की गई है। आज से जुम्मे के दिन पैगाम इस्लाम में नमाज की दूसरी जमात 2:30 बजे दिन में पढ़ाई जाएगी। इसमें कंपनी के कर्मचारी, दुकानदार भाई एवं स्कूली बच्चे आ कर नमाज पढ़ सकते हैं। मस्जिद में पहली जमात स्थानीय लोगों के लिए 1:30 बजे ही पढ़ाई जाएगी।
Have you ever thought about creating an e-book or guest authoring on other blogs? I have a blog based on…