न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के चूना शाह कॉलोनी में दबंगों ने एक वृद्धा खैरून निशा के घर पर कब्जे का प्रयास किया है। का सारा सामान तोड़फोड़ कर सड़क पर फेंक दिया है। खैरुन्निसां ने गुरुवार को इस मामले की शिकायत एसएसपी ऑफिस आ कर एसएसपी प्रभात कुमार और सिटी एसपी के विजय शंकर से की है। अधिकारियों ने वृद्धा को उलीडीह थाने जाने को कहा है। खैरुन्निसा ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि चूना शाह कॉलोनी में उसके पिता मोहम्मद अनवर को पूरणमल अग्रवाल ने रहने के लिए जमीन दी थी। इस पर वह 50 वर्ष से घर बनाकर रह रही हैं। पड़ोसी सद्दाम को भी पूरणमल अग्रवाल ने जमीन दी थी। लेकिन अब सद्दाम खैरून निसां की जमीन पर भी कब्जा करना चाहता है। सद्दाम ने 7 मई को भी अपने साथी शेरू और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर पर धावा बोलकर घर का सारा सामान सड़क पर फेंक दिया और घर पर कब्जे का प्रयास किया। यही नहीं खैरुन्निसा की बेटी सबा परवीन के साथ मारपीट भी की और धमकी दी कि घर खाली कर दो। मामले की शिकायत उलीडीह थाने में की गई थी। लेकिन, थाने से कोई कार्रवाई नहीं होने पर एसएसपी ऑफिस में शिकायत की गई है।
इसे भी पढ़ें – झारखंड की 60-40 की नियोजन नीति के खिलाफ झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन ने विधायक मंगल कालिंदी को सौंपा ज्ञापन
Pingback : बाराद्वारी स्थित जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में गुरु अर्जुन देव की शहादत दिवस को लेकर लगाई गई छब