न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गालूडीह थाना क्षेत्र के बांधडीह में काली पूजा विसर्जन के दौरान एक अपराधी ने श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया। अपराधी सदाई महतो अप्रैल में कई साल की जेल की सजा काटकर बाहर निकला है। वह दारू के नशे में था और अपने साथियों के साथ काली पूजा के विसर्जन जुलूस पर हमला कर दिया।
सदाई महतो ने जब हमला किया तो श्रद्धालु डांस कर रहे थे। इस हमले में एक श्रद्धालु अजय बिसोई के सर पर कई घाव हुए हैं। उस पर चाकू से हमला किया गया है। अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की गई है। अजय बिसोई ने कहा कि सदाई महतो और राजू महतो ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट के क्रम में सदाई का भी पैर टूट गया। ग्रामीणों का कहना है कि भागने के क्रम में उसका पैर टूटा। ग्रामीणों का कहना है कि जब काली पूजा का विसर्जन चल रहा था। लोग नाच गा रहे थे। तभी सदाई महतो वहां पहुंचा और दारु पीने के लिए पैसे की मांग की। नहीं देने पर उसने अजय बिसोई पर हमला किया।
अजय बिसोई के परिजनों का कहना है कि वह लोग सदाई को पकड़ कर गालूडीह थाना ले गए। वहां पुलिसकर्मियों ने कहा कि पहले इसका इलाज कराओ। उसका इलाज कराया गया। अब पुलिस भी अब सदाई महतो का कहना है कि वह इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराएगा। मामले में समझौता करने के लिए वह दो लाख रुपए की मांग कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गालूडीह थाना पुलिस भी उन लोगों पर दो लाख रुपए देने का दबाव बना रही है। पुलिस का कहना है कि समझौता कर लो। वरना जेल भेजेंगे। इस मारपीट में घायल अजय बिसोई का रविवार को साकची के एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है।