न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो में आजाद नगर थाना क्षेत्र के कुली रोड में एक साल से बंद पड़े सैयद फैजी के घर को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने यहां से बिजली का तार, बिजली मीटर, पंखा आदि सामान गायब कर दिया। अलमारी का ताला तोड़ दिया और अलमारी में रखा सामान गायब कर दिया। इसके बाद चोरों ने एक कमरे में तार से तांबा निकालने के चक्कर में आग लगाई। इससे पूरे कमरे में आग लग गई और कमरा धू-धू कर जलने लगा। कमरे से धुआं उठता देख पड़ोसियों ने सैयद फैजी को फोन किया। इसके बाद सैयद फैजी ने अपने भतीजे को सूचना दी। भतीजा फौरन घर पहुंचा और ताला खोल कर देखा तो एक कमरे से धुआं उठ रहा था। वहीं, दूसरे कमरे में एक चोर छिप कर बैठ गया था। उसे लोगों ने पकड़ लिया। पकड़ा गया चोर कपाली का राजू अंसारी है। चोर को आजाद नगर थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस राजू अंसारी से पूछताछ कर रही है। राजू अंसारी के कई साथी भी इस घटना में शामिल थे। जो घटनास्थल से फरार हो गए। पुलिस राजू अंसारी से उन सभी का नाम उगलवाने की कवायद में जुटी है। आजाद नगर थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
आजाद नगर में कपाली के चोरों ने धावा बोलकर घर से पार कर दिया इलेक्ट्रिक का सारा सामान व पंखा, तांबा निकालने के चक्कर में लगा दी आग