जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के आलोक विहार कॉलोनी में रविवार को गौरव झा की सीएनजी कार जल कर राख हो गई। इस सीएनजी कार में अचानक आग लग गई। इस घटना में ड्राइवर बाल बाल बचे। बताते हैं कि सीएनजी कर कमर्शियल थी। ड्राइवर यात्रियों को रांची एयरपोर्ट छोड़ने गया था और वहां से वापस आकर जैसे ही कार खड़ी की। वैसे ही इसमें आग लग गई। घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग और पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।